ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर शहर के चौगान बाजार और सिविल अस्पताल के बाहर चंबा रोड पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण को लेकर आखिरकार पुलिस प्रशासन सख्त हो गया। सोमवार को डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान समेत पूरी टीम ने बाजार का दौरा किया और मौके पर निरीक्षण करते हुए दो दुकानदारों के चालान काटे।
पुलिस ने चेतावनी दी कि किसी भी हाल में सड़क पर सामान या ठेला लगाकर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाकी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे अपनी निर्धारित सीमा के भीतर ही व्यापार करें और सड़क को खुला रखें ताकि राहगीरों व वाहनों की आवाजाही में बाधा न हो।
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-154 से होकर गुजरने वाले इस बाजार में लंबे समय से दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे सामान रखने, ठेले लगाने और गाड़ियां खड़ी करने से जाम की स्थिति बनी रहती थी।
इससे न केवल स्थानीय लोगों और मरीजों को परेशानी हो रही थी, बल्कि हादसों की आशंका भी बढ़ गई थी। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए यह कार्रवाई की।
शहर के भीतर लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को देखते हुए प्रशासन ने वन-वे व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। डीएसपी ने बताया कि अब शहर के प्रमुख बाजार में एक दिशा में ही वाहनों की आवाजाही होगी ताकि जाम से बचा जा सके।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि जनहित में सड़कें खुली रहनी चाहिए। अतिक्रमण से न केवल अव्यवस्था फैलती है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है। दो दुकानदारों के चालान काटे गए हैं और बाकी को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नूरपुर में ट्रैफिक समस्या दिनोंदिन गंभीर हो रही है। अब इसे सुधारने के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गई है। लोगों से अपील है कि वे नियमों का पालन करें और पुलिस की कार्रवाई में सहयोग दें।
पुलिस की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने तुरंत सड़क पर रखा सामान हटा लिया। प्रशासन ने साफ किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।