ऋषि महाजन/नूरपुर। आईडिया ऑफ़ भारत फाउंडेशन नूरपुर क्षेत्र में एक जन-जागरण अभियान शुरू कर रहा है जिसका उद्देश्य नूरपुर का नाम बदलकर शहीद वजीर राम सिंह पठानिया नगर रखना और क्षेत्र को नशा-मुक्त बनाना है।
आईडिया ऑफ भारत फाउंडेशन ने सोमवार को नूरपुर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। आईडिया ऑफ भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि संस्था ने नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स अभियान चलाया था जिसका पहला चरण पूरा हो चुका है। ये अभियान मई से जुलाई माह तक चलाया गया था।
इसके अंतिम चरण में फाउंडेशन के मेंबर राज्यपाल से मिले औऱ उनके समक्ष सारी जानकारी रखी। अब अभियान का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इस चरण में फाउंडेशन के मेंबर गांव में जाकर प्रधान, महिलाओं, सामाजिक संस्थाओं, युवा और संत समाज से मदद लेंगे। नूरपुर में नशे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए युवाओं का इस अभियान में योगदान बेहद जरूरी है। इसके लिए एक समर्थन पत्र की भरा जाएगा। ये अभियान आने वाले दो महीने चलाया जाएगा जिसमें युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर युवाओं में नशे के बढ़ने की वजह क्या है।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की टीमें गांव-गांव जाकर जनता से संवाद करेंगी और समर्थन फॉर्म भरवाकर उनकी भावनाएं प्रशासन और राज्य सरकार तक पहुँचाएँगी। इसके साथ-साथ संस्था नशा-मुक्त नूरपुर अभियान भी चलाएगी, जिसके तहत युवाओं को नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और समाजसेवा की ओर प्रेरित किया जाएगा।
दूसरा विषय जिसे संस्था ने उठाया वह है नूरपुर का नाम बदलना। राहुल शर्मा ने कहा कि नूरपुर का नाम भारत का नाम नहीं। ये विदेशी द्वारा दिया गया है। नुरपुर का नाम शहीद वजीर राम सिंह पठानिया नगर के नाम से होना चाहिए। हमने पहले अपने से शुरू किया है और अपने बैनर पर यही नाम लिखा है । शहीद वजीर राम सिंह पठानिया ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। नूरपुर का नाम उनके नाम से होना चाहिए। कुछ लोगों ने इस विषय को उठाया होगा उसी चीज को हम आगे बढ़ाते हुए मांग उठा रहे हैं।
राहुल शर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक प्रयास में भाग लेकर नूरपुर को उसका गौरवपूर्ण नाम और स्वच्छ, नशा-मुक्त पहचान दिलाने में योगदान दें। इस मौके पर कैप्टन (से.नि.) दलेर सिंह पठानिया, अंकुश शर्मा, दिगंबर शर्मा और शुभम चौहान उपस्थित रहे।