शिमला। हिमाचल में दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 16 फरवरी, 2025 की अपडेट के अनुसार 19 और 20 फरवरी को एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।
अपडेट के अनुसार 18, 21 फरवरी को लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी का अनुमान है।
19 फरवरी, 2025 को कुछ स्थानों और 20 फरवरी, 2025 को कई स्थानों पर मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। 17 फरवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में शिमला और कुफरी में बारिश ट्रेस हुई है। बर्फबारी कल्पा, गोंडला, कुकुमसेरी, शिमला और कुफरी में बर्फबारी भी हुई है। हिमाचल में फरवरी माह में 16 फरवरी तक सामान्य से 70 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सिरमौर में 97, बिलासपुर में 90, किन्नौर में 87, ऊना में 86, हमीरपुर में 84, शिमला में 81, कांगड़ा में 80, सोलन में 79, लाहौल स्पीति में 68, चंबा में 58, मंडी में 55 और कुल्लू में 44 फीसदी कम बारिश हुई है।