सनकी युवक ने पेट्रोल से नहला दी बुलेट : वीडियो हुआ वायरल, तीन पकड़े
ewn24news choice of himachal 30 Jul,2023 5:29 am
सोशल मीडिया पर लोगों ने भी सुनाई खूब खरी-खोटी
अमरोहा। इन दिनों लोगों के सिर पर सोशल मीडिया पर रील बनाने का खूब भूत सवार है। लोग अजीबोगरीब हरकतें कर सोशल मीडिया पर फेसम होना चाहते हैं लेकिन इस चक्कर में बड़ी गलती कर बैठते हैं।
ऐसी ही गलती की एक युवक ने जब उसने पेट्रोल पंप पर खड़े होकर पेट्रोल से ही अपनी बाइक को नहला दिया। ये बात सोचकर ही रूह कांप जाती है कि अगर छोटी सी चिंगारी भी वहां लग जाती तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था।
ये मामला है उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर का। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने नोजिल और पाइप को हाथ से पकड़ा है और पानी की तरह पेट्रोल बहा रहा है। पेट्रोल को टंकी में डालने की बजाय वह पूरी बाइक को इस तरह पेट्रोल से नहला रहा है जैसे कि पानी हो।
उसके साथी जो ये वीडियो बना रहे थे उन्होंने भी उसको रोकने की जगह पर खूब उत्साह बढ़ाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो हुआ लेकिन लोगों ने युवक को खूब खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
युवकों की पहचान करते हुए उनको पकड़ लिया और थाने ले जाया गया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि पेट्रोल से बाइक नहलाने के मामले में तीन लोगों को पकड़ा है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।