हरिपुर। संत निरंकारी मिशन की ब्रांच गुलेर की मुखी बहन संतोष गुलेरिया और ज्ञान प्रचार का महात्मा सतपाल शर्मा की अगुवाई में सतगुरु प्रार्थना के साथ सफाई अभियान चलाया गया।
संत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों के अनुसार रविवार सवेरे सभी ने मिलजुलकर ऐतिहासिक मंदिर मां बिलासा देवी के प्रांगण में स्थित प्राचीन जलाशय और नालियों से गाद निकालने और जलाशय के आसपास खरपतवार और झाड़ियां को उखाड़ने का कार्य किया।
इस पुनीत कार्य की इलाका वासियों ने प्रशंसा की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी इस सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।
मीडिया से बात करते हुए संत निरंकारी मिशन ब्रांच गुलेर के ज्ञान प्रचारक महात्मा सतपाल शर्मा ने सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में अमृत प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए मिशन की सामाजिक सेवाओं के बारे बताया। साथ ही लोगों से विनम्र प्रार्थना की कि सभी अपने आसपास के जल स्रोतों को साफ सुथरा रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें, क्योंकि जल ही जीवन है।
उन्होंने बताया कि देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 900 से अधिक शहरों और 1600 से भी अधिक स्थानों पर यह महा सफाई अभियान आयोजित किया जा रहा है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि इस धरती को और भी सुंदर रूप में छोड़कर जाएं यह अभियान इस संकल्प का एक साकार रूप है जो समाज को जागरूक सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा l
इस मौके पर सक्रिय सहयोगकर्ता तृप्ता गुलेरिया, निशा ठाकुर , सचलता, कंचन गुलेरिया. नेहा, परवीन, करतार, इकवाल, सवरना, श्याम सिंह रंधावा , सुभाष, सागर, प्रवीण, सतनाम, रविंदर, मेघसिंह , इंद्र, ओम, अनूप, शशिपाल, दिनेश सिहोता, ध्यान नंदा, सुरेश, सतीश गुलेरिया, भूपेंदर व अन्य संगतों के महात्मा उपस्थित रहे।