धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की जिला कांगड़ा में भर्ती प्रक्रिया के दौरान दूसरे दिन रविवार को भी अभ्यर्थी धर्मशाला पुलिस मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET) के लिए पहुंचे।
भर्ती के लिए कुल 2250 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। आज सुबह सात बजे भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें कुल 1563 युवाओं ने पसीना बहाया। 1319 अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया गया 687 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 244 युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।
बता दें क वीरवार को भारी बारिश के चलते मैदान की स्थिति ठीक नहीं थी जिसके चलते वीरवार और शुक्रवार को प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया था। मौसम साफ होती ही ये भर्ती फिर शुरू की गई।