रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला की राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ में अंडर-17 छात्राओं के लिए हाई जोन घुमारवीं एवं झंडूता जोन का एकदिवसीय खेल ट्रायल का आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ सेवानिवृत केंद्र मुख्य शिक्षक जगदीश चंद शर्मा ने किया।
मुख्याध्यापिका सुषमा देवी ने मुख्यातिथि एवं विभिन्न पाठशालाओं से आए हुए अध्यापकों का स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यातिथि ने छात्रों को खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी आगे बढ़ने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेलों का विशेष महत्व है। खेलों से मानसिक तनाव कम होता है तथा शरीर स्वस्थ रहता है।
कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा खंड खेल प्रभारी विमल राव ने सबके साथ सांझा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 17 उच्च पाठशालाओं की 82 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन एवं खो-खो के ट्रायल आयोजित किए गए।
जोन स्तर पर चयनित छात्राएं अब जिला स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष्य पर शिक्षक अवनीश कुमार, सुरेश शर्मा, अश्वनी, चंद्रशेखर, पंकज, सुनील चंदेल, सुमन शर्मा, प्रियंका, वीरेंद्र, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गुरविंदर शर्मा, एसएमसी सदस्य, अभिभावक एवं पाठशाला के सभी छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।