रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के 7 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए है। बता दें कि शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के 9 छात्रों ने अंडर–17 ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए इनमें से 7 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि हमारे होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से स्कूल का नाम रोशन किया है। अब यह खिलाड़ी जिला स्तर पर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे।
वंश ठाकुर (कक्षा 9वीं) का कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, अर्पित चंदेल (कक्षा 9वीं) का कबड्डी, एहसास (कक्षा 9वीं) का कबड्डी, वरुण चंदेल (कक्षा 10वीं) का वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसके अलावा समर्थ शर्मा (कक्षा 10वीं) बैडमिंटन, आर्यन चंदेल (कक्षा 10वीं) खो–खो और अंशुम कटवाल (कक्षा 10वीं) कबड्डी में दमखम दिखाएंगे।