तपोवन (धर्मशाला)। हिमाचल प्रदेश विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों का विभाग में पहले अलग कॉडर नहीं था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति चिकित्सा अधिकारियों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध की जाती थी। 29 सितंबर 2025 को सरकार द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों का अलग कैडर बना दिया गया है, जिसके अनुसार जोनल अस्पताल बिलासपुर में रेडियोलॉजिस्ट के दो पद स्वीकृत कर दिए गए हैं। यह जानकारी धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने मुहैया करवाई है।
हिमाचल जॉब ट्रेनी स्कीम, उतीर्ण करनी होगी दक्षता परीक्षा-अलग से जारी होंगे दिशा-निर्देश
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी उपलब्ध करवाई है कि शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों का पुरानी पेंशन (OPS) का मामला सरकार के स्तर पर विचाराधीन है, इसलिए वर्तमान योजना के अंतर्गत नगर परिषद, नगर पालिका और नगर पंचायतों के एनपीएस कर्मचारियों को संबंधित शहरी स्थानीय निकायों द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में ही पंजीकृत किया जा रहा है।
जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी उपलब्ध करवाई है कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 31 अक्टूबर 2025 तक कुल 1181 महिलाओं को लाभ प्रदान किया गया है।
बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी उपलब्ध करवाई है कि बैजनाथ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 राजकीय प्राथमिक विद्यालय व 1 राजकीय माध्यमिक विद्यालय को शून्य नामांकन होने के कारण डिनोटिफाई किया है।
इन विद्यालयों को पूरे विद्यालय में पांच या पांच से कम नामांकन होने पर ऐसे समान स्तर वाले विद्यालय की उपलब्धता (प्राथमिक विद्यालय 2 किमी के भीतर और माध्यमिक विद्यालय 3 किमी के भीतर) होने के कारण मर्ज किया गया है, जिससे कि छात्रों की पढ़ाई पर भी कोई असर न पड़े और एक अच्छे स्कूल साइज को हासिल किया जा सके। इस निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी राजकीय उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिनोटिफाई नहीं किया गया है।