अमरप्रीत सिंह/सोलन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में रोष है। हिमाचल में हिंदू संगठन हमले के खिलाफ तल्ख है और प्रदर्शन कर रहा है।
वहीं, इस मामले में जामा मस्जिद सोलन के इमाम मोहम्मद आरिफ का बड़ा बयान सामने आया है। जामा मस्जिद सोलन के इमाम मोहम्मद आरिफ ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय आतंकवाद के खिलाफ है और हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इन मुजरिमों और कातिलों को पकड़ा जाए और इनको खुलेआम फांसी दी जाए, ताकि सारी दुनिया को पता चला कि बेकसूर लोगों की निर्मम हत्या करने वाले लोगों की यह सजा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एक है। इस वक्त एकजुटता की बहुत जरूरत है। देश में एकता बनाए रखने की जरूरत है।