मंडी। जिस घर में सुबह शहनाइयां गूंज रही थी उस घर अब मातम पसरा हुआ है। परिवार का छोटा बेटा डोली लेकर आ रहा था वहीं बड़ा बेटा भगवान को प्यारा हो गया। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पंडोह-कुकलाह मार्ग पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दुखद हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं।
यहां पर बारात से लौट रही एक कार पंडोह डैम के पास खाई में जा गिरी। हादसे में दूल्हे के बड़ा भाई-भाभी और मासूम भतीजी सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में दुनी चंद (35) उनकी पत्नी कांता देवी (30), बेटी काजल (8 माह) निवासी तरौर, दाहलु राम पुत्र थलिया राम निवासी नौण और नेपाल मूल की मीना देवी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, गोहर उपमंडल के तरौर गांव निवासी शेर सिंह की बारात शुक्रवार सुबह सराज क्षेत्र के भाटकीधार गई थी। दोपहर बाद जब बारात वापस लौट रही थी तो दूल्हे के बड़े भाई दुनी चंद थोड़ा पहले रवाना हो गए।
पंडोह डैम के पास अचानक बैलेंस बिगड़ा और दुनी चंद की कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा पंडोह-बाखली सड़क पर पंडोह डैम के किनारे पर हुआ है। स्थानीय लोग हादसे का पता लगते ही मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
कार डैम में नहीं बल्कि उससे काफी ऊपर एक खुले स्थान पर गिरी है। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी कि इससे शवों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों व पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सदर थाना पुलिस टीम और पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर किश्ती के माध्यम से शवों को डैम से होकर ही सड़क तक पहुंचाया। शवों को जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है। मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
सीएम सुक्खू् ने हादसे पर शोक जताया है। सीएम ने कहा कि मंडी जिले के पंडोह-कुकलाह सड़क हादसे में 5 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।