नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है और लोग भी न सिर्फ इस पर यकीन कर लेते हैं बल्कि बिना सोचे समझे इसे शेयर भी करने लग जाते हैं।
हद तो तब हो जाती है जब कुछ न्यूज चैनल भी बिना सोचे समझे यही काम करने लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही ताजा उदाहरण देखने को मिला है पहलगाम हमले के पीड़ितों को लेकर।
इस हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी जान गई है। सोशल मीडिया पर विनय और उनकी पत्नी हिमांशी का एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप एक कपल को पहाड़ों की वादियों में झूमते हुए देखा जा सकता है, जो कश्मीर के उसी इलाके से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है।
लोगों ने इस वीडियो को RIP लिखकर और विनय नरवाल का आखिरी वीडियो बताकर खूब वायरल किया लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली। वीडियो में मौजूद कपल ने सामने आकर खुद ही सच्चाई बताई और कहा कि यह हमारा वीडियो है और हम अभी भी जिंदा हैं।
यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने खुद एक वीडियो जारी किया और कहा, "हैलो दोस्तों। हम लोग जिंदा हैं, क्योंकि उस इंसिडेंट पर हम वहां मौजूद नहीं थे। पता नहीं कहां से सारी मीडिया ने हमारी वीडियो शेयर कर दी। कह रहे हैं कि हम लोग वही नेवी ऑफिसर और उसकी पत्नी वाले कपल हैं जो पहलगाम में थे। ये वीडियो वो नहीं है।
यह कहां से वायरल हुई, कैसे हुई हमें नहीं मालूम। हम लोग सुबह से ज्यादा परेशान हैं। मैं और हमारी फैमिली सभी परेशान हैं। हमारी उस परिवार के साथ सहानुभूति है लेकिन जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें हम जिंदा हैं। आप लोग किसी जिंदा कपल को बोल रहे हो, आरआईपी। प्लीज ऐसा मत करें।"