ऋषि महाजन/नूरपुर। नगर परिषद नूरपुर द्वारा संचालित 'स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर' अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एनपीएस स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। यह रैली एनपीएस स्कूल से शुरू होकर बाजार होते हुए नगर परिषद परिसर तक गई।
छात्रों ने रैली के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नारे लगाए और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों, और शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि यह अभियान 'मेरा कचरा - मेरी जिम्मेदारी' थीम के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है और इसी सोच के साथ नगर परिषद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।