रेखा चंदेल/झंडूत। शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता की आरवी ने स्कूल का नाम रोशन किया है। दरअसल, आरवी जो कि आठवीं कक्षा की छात्रा है उसका सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में चयन हुआ है।
आरवी जमली (झंडूता) की रहने वाली है। आरवी के पिता का नाम राकेश कुमार, माता का नाम अनीता रान हैं जो कि उसकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं । स्कूल के प्रबंधक पंकज चंदेल ने खुशी जाहिर करते हुए आरवी के माता-पिता व स्कूल के अध्यापकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि स्कूल कम समय में संगीत, खेल प्रतियोगिताओं, ओलंपियाड और अब सैनिक स्कूल की परीक्षा में भी अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सभी इलाका वासियों से मेरा अनुरोध है कि हम अगले साल 11वीं और 12वीं कक्षा की साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम शुरू कर रहे हैं। अपने बच्चों का दाखिला स्कूल से जरूर करवाएं।