मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में बारिश का कहर जारी है। मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार शाम 4:00 बजे से अवरुद्ध है।
रात में हुई भारी बारिश और व्यास नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण, द्वाडा के पास का हिस्सा आंशिक रूप से जलमग्न हो गया है और उसमें गाद जमा हो गई है। यह जानकारी मंडी पुलिस ने दी है।
इसके अलावा, झलोगी के पास की सड़क नदी की तेज़ धाराओं के कारण बह जाने का गंभीर खतरा है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सड़क के बहाल होने का अनुमानित समय निश्चित नहीं किया जा सकता।
मंडी की ओर से नागचला, 9 मील, ट्रांजिट कैंप और कैंची मोड़ पर रोका गया। कुल्लू की ओर से पनारसा, बनाला, औट और थलौट पर रोका गया।
मंडी की ओर लगभग 1,200 वाहन और कुल्लू की ओर लगभग 1,300 वाहन रोके गए हैं। यात्रियों के लिए भोजन, आश्रय, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए इन रोके गए स्थानों का चयन सावधानीपूर्वक किया गया है।
करौला-कामंद मार्ग पिछले पाँच दिनों से बंद है। बहाली के प्रयास जारी हैं और आगे की जानकारी तुरंत साझा की जाएगी। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएँ और मौके पर तैनात फील्ड स्टाफ के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।