रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सुन्हानी के अंतर्गत बरड गांव में शराब के ठेके का मुद्दा गहराता जा रहा है।
महिलाओं सहित ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है।
बता दें कि बरड गांव में शराब के ठेके के विरोध में नारी शक्ति सहित अन्य ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। सुबह करीब 7 बजे ग्रामीण एकत्रित होकर ठेके की स्वीकृति रद्द करने और प्रशासन से उसे तत्काल बंद कराने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब का ठेका खुलने से महिलाओं पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। नशाखोरी बढ़ेगी और युवा पीढ़ी बर्बाद होगी। प्रदर्शन के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
वहीं,, ग्रामीणों ने इस संबंध में बिलासपुर के डीसी से ठेका बंद करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ठेका बंद नहीं किया गया तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
किसी भी स्थिति में गांव में शराब का ठेका खुलने नहीं दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे आदि मौजूद रहे।