धर्मशाला। लोगों की सुविधा को देखते हुए एचआरटीसी (HRTC) ने धर्मशाला से ततवानी और धर्मशाला से सलोल तक चलने वाली बस का रूट बढ़ाया है। धर्मशाला से ततवानी बस अब सिद्धपुर तक जाएगी और धर्मशाला से सलोल रूट पर चलने वाली बस ततवानी तक जाएगी।
उपमुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने इन बस रूटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक पठानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उप मुख्यमंत्री व पथ परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि शाहपुर क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक चरणबद्ध तरीके से बस सुविधा पहुंचाई जाए, ताकि आमजन को सुगम और सुलभ यातायात सुविधा मिल सके।
इस कार्यक्रम में मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्डा, क्षेत्रीय प्रबंधक साहिल कपूर, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, लोक निर्माण विभाग के अंकज सूद, विद्युत विभाग के अमित शर्मा, जलशक्ति विभाग के एसडीओ रज्जाक मोहम्मद, खंड विकास अधिकारी कमलजीत, उप प्रधान सुरेश गुलेरिया, पूर्व उप प्रधान वकील सिंह, सुरजीत सिंह, मास्टर बंसी लाल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, अजय कुमार, प्रधान गोपाल सिंह, प्रदीप बलोरिया, वार्ड सदस्य अंजना देवी, मनमोहन सिंह, कुलदीप शर्मा, मोहित कुमार, बुद्धि सिंह, नंद लाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं