धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला के खनियारा में एक ढोंगी बाबा गीदड़ सिंगी के जोड़े को लेकर धूम रहा था और लोगों को अंधविश्वास के नाम पर लूट रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गीदड़ सिंगी के साथ बाबा को पकड़ा।
वन्य जीवों के बचाव के लिए कार्य कर रहे धर्मशाला निवासी धीरज महाजन ने बताया कि इस बाबा को करीब दो साल पहले नाग-नागिन के जोड़े के साथ पकड़ा था, लेकिन उस समय इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
इस बार वन विभाग की टीम इस बाबा को गीदड़ सिंगी के साथ पकड़कर ले गई है। वन विभाग नियमानुसार कार्रवाई अमल में ला रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे ढोंगी बाबा अगर कहीं भी दिखे तो अंधविश्वास न करते हुए, प्रशासन या वन विभाग को सूचित करें। वन्यजीवों से प्यार करें, न कि उनको कैद करके रखें।
बता दें कि गीदड़ सिंगी कुछ गीदड़ों को सिर पर पाई जाती है। ढोंगी अंधविश्वास के नाम पर लोगों को ठगने के लिए इसे डिब्बी में सिंदूर में डालकर रखते हैं।
इसे अक्सर अंधविश्वास और धोखाधड़ी से जोड़ा जाता है। यह गीदड़ सिंगी वास्तव में कोई विशेष शक्ति रखती है इसका वैज्ञानिक रूप से कोई प्रमाण नहीं है।