धर्मशाला। बादल फटने के चलते मनूनी खड्ड में अचानक आई बाढ़ से बहे इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी द कोट खनियारा धर्मशाला के एक और मजदूर का शव शनिवार को सुक्कड़ में मिला है। मजदूर की पहचान परमजीत पुत्र नेक राम निवासी खदोना डाकघर नंगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। डाकघर नंगल के ही तीन मजदूरों ने इस आपदा में जान गंवाई है। इसमें दो पंजकूड़ा के बाप और बेटा शामिल हैं।
बता दें कि बुधवार दोपहर बाद तीन बजे खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने के चलते बाढ़ आई। इसमें 8 मजदूर बह गए। लापता मजदूरों की तलाश को सर्च ऑपरेशन छेड़ा गया। लोकल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे। अब तक मनूनी खड्ड में बहे आठ मजदूरों में से 7 के शव बरामद हुए हैं। एक अभी लापता है।
चेन सिंह उम्र 20 साल पुत्र मुल्ख राज निवासी कुमांडी जिला डोडा जम्मू-कश्मीर, आदित्य ठाकुर पुत्र शिव कुमार निवासी राख जिला चंबा, प्रदीप वर्मा उम्र 35 निवासी देवरिया यूपी, चंदन पुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर यूपी और संजय पुत्र हरबंस निवासी पंचकूड़ा नंगल तहसील फतेहपुर नूरपुर कांगड़ा, नितिन पुत्र संजय निवासी पंचकूड़ा नंगल तहसील फतेहपुर नूरपुर कांगड़ा और परमजीत पुत्र नेक राम निवासी खदोना डाकघर नंगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की देह खड्ड से बरामद की हैं।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने सुक्कड़ में मिले शव की पहचान होने की पुष्टि की है।