रेखा चंदेल/झंडूता। बिजली वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। लोग प्रशासन और बिजली बोर्ड से कई बार गुहार लगा चुके हैं।
यहां तक की रैली भी निकाली जा चुकी है। इससे बावजूद बिजली की समस्या ज्यों की त्यों है। मामला बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं से 4 किलोमीटर की दूरी पर भगेड़ का है। भगेड़ बिजली बोर्ड कंदरौर सब डिवीजन के तहत पड़ता है।
यहां के लोग और व्यापारी काफी समय से बिजली वोल्टेज को लेकर परेशान हैं। व्यापारी इशांत वर्मा और प्रीथि सिंह ठाकुर का कहना है कि बिजली की वोल्टेज कम होने के कारण उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि वोल्टेज कम होने या अचानक बढ़ जाने से कई बार मशीनरी आदि को भी भारी नुकसान होता है। कई बार प्रशासन और बिजली बोर्ड को अवगत करवाया जा चुका है।
वहीं, बिजली बोर्ड कंदरौर के एसडीओ सुरेंद्र कुमार पटियाल ने कहा कि भगेड़ में वोल्टेज का इश्यू है। इस समस्या को दूर करने के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।
जल्द ही औपचारिकता पूरी कर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले भी एक ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन विवाद के चलते वो लग नहीं पाया।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं