ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाह नहर बैराज (52 गेट) के पास पंजाब सीमा में अवैध क्रशर मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। एसडीएम मुकेरियां अंकुर महेंदू के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच चालान किए। साथ ही अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त करने के साथ जेनसेट को सील किया।
बता दें कि शाह नहर बैराज (52 गेट) के पास पंजाब सीमा में अवैध क्रशर का मामला फतेहपुर के विधायक और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष ( कैबिनेट रैंक) भवानी सिंह पठानिया ने विधानसभा में उठाया था। हिमाचल विधानसभा में मामला उठने के बाद मामले की गूंज पंजाब सरकार तक पहुंची।
इसके बाद संबंधित प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन के निर्देश पर एसडीएम मुकेरियां अंकुर महेंदू के नेतृत्व में बीती रात अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन क्रशरों की जांच हुई और एक क्रशर संचलन में पाया गया, जबकि मौके पर 500 केवीए का जेनसेट भी मिला।
जांच में ताजा टायर निशान, जेनसेट का अत्यधिक तापमान, गीली बजरी और 1414 घंटे की रनिंग रीडिंग से स्पष्ट हुआ कि क्रशर नियमित रूप से संचालित किया जा रहा था। जिला प्रशासन ने पांच चालान किए, अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त किया और जेनसेट को सील किया।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष ( कैबिनेट रैंक) भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि उन्होंने हिमाचल विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था, ताकि शाह नहर बैराज और ब्यास नदी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह अवैध खनन हमारी जमीन और पर्यावरण के लिए खतरा था। प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। वह जनता से अपील करते हैं कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत दें, ताकि समय रहते सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।