रेखा चंदेल/ झंडूता। सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के दूसरे चरण के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाजपा मंडल झंडूता के अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल ने की।
उन्होंने युवाओं को अपने शरीर को फिट रखने के लिए खेलों के प्रति रुचि और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को खेल को प्रेम की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
फाइनल मैच झबोला फ्रैंड व दसलेहड़ा किंग के बीच खेला गया जिसमें झबोला फ्रैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व 136 रनों का लक्ष्य दसलेहड़ा किंग को दिया। परंतु दसलेहड़ा किंग टीम 106 रन पर सिमट गई व झबोला फ्रैंड टीम 29 रनों से विजय प्राप्त की।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान झबोला फ्रैंड टीम, दूसरे स्थान दसलेहड़ा किंग टीम, तीसरे स्थान कोठी बरछेटू टीम रही। कार्यक्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, दिनेश चंदेल, अजय शर्मा, नीरज कतना, कंचन कुमारी समेत अन्य लोगों व खिलाड़ियों ने भाग लिया।