शिमला। हिमाचल में फरवरी माह में बारिश की कुछ कमी दूर हुई है। 13 फरवरी, 2025 तक इस माह सामान्य से 60 फीसदी कम बारिश हुई है।
सबसे कम बारिश सिरमौर 96 , बिलासपुर 86, किन्नौर 84 में दर्ज की गई है। चंबा में 43, हमीरपुर में 77, कांगड़ा में 73, कुल्लू में 27, लाहौल स्पीति में 59, मंडी में 39, शिमला में 75, सोलन में 72 और ऊना में 79 फीसदी कम बारिश हुई है। विंटर सीजन की बात करें तो पहली जनवरी, 2025 से 13 फरवरी, 2025 तक सामान्य से 77 फीसदी कम बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 13 फरवरी की अपडेट के अनुसार अगले पांच दिन बारिश की उम्मीद काफी कम है। 19 फरवरी को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है।
अपडेट के अनुसार 16 से 18 फरवरी तक लाहौल स्पीति, किन्नौर जिलों और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचे इलाकों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी हो सकती है।
पिछले 24 घंटे के दौरान ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ भागों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हुआ है। ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ भागों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरा है।
मैदानी/निचले क्षेत्रों ( ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, दक्षिणी मंडी, कांगड़ा, चंबा, सोलन और सिरमौर) के कई भागों में सामान्य तापमान लगभग 2 से 5 डिग्री अधिक है।
शिमला, उत्तरी मंडी, कांगड़ा, चंबा, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में कुछ भागों में 2 से 3 डिग्री अधिक रहा है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू के कई भागों में तापमान सामान्य से लगभग 2 से 4 डिग्री अधिक रहा है।