ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा-चंबा के लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने हिमाचल में रेलवे के सुदृढ़ीकरण और विस्तार योजनाओं की केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की। सांसद डॉ. राजीव भरद्वाज ने ने जसूर रेलवे स्टेशन (नूरपुर रोड) को अमृत भारत योजना के अंतर्गत कवर करने की मांग की।
उन्होंने पठानकोट-जोगिन्दर नगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने का आग्रह किया। साथ ही आगामी पर्यटन सीजन में हिमाचल के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का अनुरोध किया, ताकि विभिन्न राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटकों को आवाजाही का बेहतर और सुरक्षित साधन उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने बताया कि आगामी गर्मियों में देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल आते हैं, जिनमें से ज्यादातर देवी दर्शन के इच्छुक रहते हैं। ऐसे में उन्हें उचित रेलवे सेवाएं मिल सकें तो राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को सुगमता प्रदान होगी।
उन्होंने पठानकोट से गुजरने वाली दोनों वंदे भारत रेलगाड़ियों का पठानकोट में ठहराव का अनुरोध किया और कहा कि वर्तमान में केवल एक ट्रेन ही पठानकोट में रुकती है।
डॉ. राजीव भरद्वाज ने रेलवे के बजट में हिमाचल को पर्याप्त धनराशि मुहैया करवाने के लिए रेलवे मंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि एनडीए सरकार में हर वर्ष हिमाचल के रेलवे बजट में बंपर बढ़ोतरी की जा रही है, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति प्यार को दर्शाता है।
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उनकी मांगों पर सहमति जताई और रेलवे अधिकारीयों को तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।