राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किरतपुर-मनाली फोरलेन पर थापना और मेहला के बीच मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गया है। भूस्खलन के चलते छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।
प्रशासन ने एहतियातन यातायात को डायवर्ट कर दिया है। किरतपुर से आने वाले वाहनों को कैंची मोड़ से पुराना स्वारघाट रोड की ओर भेजा जा रहा है, जबकि मंडी-भराड़ी चौक से मनाली की ओर आने वाले वाहनों को नौणी बाया स्वारघाट होकर डायवर्ट किया जा रहा है।
NAHI विभाग के कर्मचारी सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं और मशीनरी के सहारे मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है |