राकेश चंदेल /बिलासपुर। घुमारवीं तहसील के टिक्करी गांव के होनहार युवा कार्तिकेयन सिंह का चयन भारतीय सेना के जज एडवोकेट जनरल (JAG) विभाग में हुआ है। कार्तिकेयन सिंह की इस शानदार उपलब्धि से परिवार, गांव और पूरे जिला में खुशी की लहर है।
कार्तिकेयन सिंह की सफलता मेहनत, लगन और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू से पूरी की और फिर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) से कानून (Law) की पढ़ाई की। भारतीय सेना के JAG विभाग में चयन पाने के लिए उन्होंने कठिन परीक्षा और साक्षात्कार को सफलता पूर्वक पास किया।
उनकी इस सफलता के पीछे परिवार का मजबूत समर्थन, शिक्षकों का मार्गदर्शन और खुद की अटूट मेहनत है। कार्तिकेयन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुओं को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया।
कार्तिकेयन की उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। घर-घर में मिठाइयां बांटी जा रही हैं, ढोल-नगाड़ों के साथ लोग जश्न मना रहे हैं। दादा नंदलाल राजपूत, दादी कमला देवी, पिता राजेश ठाकुर और माता संजोक्ता ठाकुर ने इस गर्व भरे पल को पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताया।
गांववालों ने कार्तिकेयन को विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित करने की योजना बनाई है, जहां युवा उनसे प्रेरणा लेकर अपने भविष्य की दिशा तय कर सकें।
कार्तिकेयन सिंह की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सेना या न्यायिक सेवा में करियर बनाने का सपना देखते हैं। उनकी कहानी यह साबित करती है कि दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
उनकी यह सफलता हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं को भारतीय सेना और न्यायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। टिक्करी गांव के इस सितारे को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।