रेखा चंदेल/झंडूता। टैक्सी यूनियन झंडूता की त्रैमासिक बैठक आज स्थानीय स्तर पर आयोजित की गई। बैठक यूनियन के प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में लगभग 50 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में टैक्सी सेवाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के उपायों पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर प्राइवेट गाड़ियों द्वारा अनधिकृत रूप से सवारी ढोने की समस्या पर चिंता जताई। सदस्यों ने बताया कि ऐसी कई प्राइवेट गाड़ियां बिना बीमा के सवारी ढोने का काम कर रही हैं जो न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। यूनियन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ऐसी गाड़ियों को रोका जाएगा।
इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के उपप्रधान, संयोजक गोलू, और पुरानी टैक्सी यूनियन के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस मुद्दे पर सख्ती बरतने और स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करने का संकल्प लिया ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
टैक्सी यूनियन झंडूता के प्रधान मनोज ने बताया कि यूनियन ने यह भी तय किया कि भविष्य में ऐसी बैठकों में बीमा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह कदम न केवल टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा करेगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा।