ऊना। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। ऊना जिला में कौशल रोलर फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड टाहलीवाल, ऊना द्वारा हेल्पर के 10 पद रेगुलर भरे जाने हैं।
इन पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंपस इंटरव्यू 16 जुलाई 2025 को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में सुबह 10:30 आयोजित किए जाएंगे।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं और दसवीं पास होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि योग्य तथा इच्छुक आवेदक अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नंबर, अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी, अनुभव प्रमाण पत्र सहित इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 98160 67565 पर संपर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने-जाने का यात्रा भत्ता दे नहीं होगा।