रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता तहसील के तहत गांव सॉन्ग टिकरी (जब्बलू) के निवासी रणवीर सिंह (53) पिता स्वर्गीय बाबूराम 8 जुलाई से लापता है। करीब एक हफ्ता हो गया है लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
रणवीर सिंह के परिजन बेहद परेशान है और उन्हे तलाश कर रहे हैं। रणवीर सिंह का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। दरअसल, रणवीर लुधियाना में किसी कंपनी में काम करते हैं।
गायब होने से कुछ समय पहले ही उन्होंने कंपनी से रिजाइन दे दिया था और 8 जुलाई मंगलवार को ही कंपनी में कुछ बकाया पैसे लेने पहुंचे थे।
पैसे लेकर वह ऑफिस से तो निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे। उसी दिन से वह लापता हैं। कंपनी ने कुछ सीसीटीवी फुटेज परिजनों को दिखाई जिनमें वह साफ नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके बाद वह कहां गायब हो गए किसी को नहीं पता।
परिजनों ने पुलिस से भी मदद ली है लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने अपील की है कि अगर किसी को भी कहीं भी दिखाई दें तो तुरंत 7876758090 या 6283538981 नंबर पर कॉल कर सूचना दें।