मनाली। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार वो शख्स है जो अपनी अजीबोगरीब हरकत के लिए इंटरनेट पर फेमस है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर बवाल मचाता रहता है। कभी वह गोबर खाते हुए वीडियो बनाता है तो कभी नाले का पानी पीते हुए।
इस तरह के घटिया कंटेट से वह आए दिन लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश करता रहता है। इस बार पुनीत ने कदम रखा है हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में और यहां बेशर्मी की हदें पार करते हुए बिलकुल बेहुदा कंटेट बना रहा है।
अपने वीडियो के माध्यम से पुनीत न सिर्फ देवभूमि की गरिम को ठेस पहुंचा रहा है बल्कि प्रदेश के छवि भी खराब कर रहा है। पुनीत ने सोशल मीडिया पर कुछ बेहुदा वीडियो डाली हैं।
इन वीडियो में अलग-अलग जगह पर लोगों को पकड़-पकड़कर उनको पैसे दे रहा है और साथ में कह रहा है कि हिमाचल में बहुत गरीबी है आप लोग इनकी मदद करो।
इन वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश के लोगों में भारी रोष है। लोगों ने प्रशासन से भी अपील की है कि इस तरह के लोग जो प्रदेश की छवि को खराब करने पर तुले हैं उनके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए।