धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (HPSOS) के अंतर्गत मार्च 2025 में संचालित करवाई गई आठवीं, दसवीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
परीक्षार्थियों मिडल SOS में 228 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 84 पास हुए हैं, 41 री अपीयर हुए हैं। मैट्रिक SOS में 4313 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 1807 पास हुए हैं, वहीं 17 फेल हुए हैं और 1886 रीपर हुए हैं।
12वीं में 7117 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 4391 पास हुए हैं 36 फेल हुए हैं तथा 2498 री अपीयर हुए हैं। इच्छुक परीक्षार्थी आठवीं कक्षा में पुनर्निरीक्षण के लिए तथा 10वीं व 12वीं कक्षा में पुर्नमूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा 4 जुलाई 2025 तक 1000 रुपए प्रति विषय पुर्न मूल्यांकन शुल्क व 800 रुपए प्रति विषय पुर्ननिरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं।
पुर्न मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में काम से कम 20% अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रीपर और अंतिम घोषित हुआ है या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं ऐसे परीक्षार्थी सितंबर 2025 में होने वाली SOS की परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क 25 जून 2025 से 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान आठवीं व दसवीं कक्षा के लिए दूरभाष नंबर 01892 242199 और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए दूरभाष नंबर 01892 242152 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा परिणाम के संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbosc.org पर भी उपलब्ध है।