शिमला। हिमाचल में बारिश का दौर शुरू है। मंडी में तो बारिश ने कहर बरपाया है। जिला में 3 जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। साथ ही एक जगह बाढ़ आई है और कुछ जगहों पर पानी भरा है। अब तक की जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हुई है और 16 लोग लापता है। इसके अलावा 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इस आपदा में 10 घर और 12 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं व 26 पशुओं की जान गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 1 जुलाई, 2025 की अपडेट के अनुसार आज यानी एक जुलाई के लिए हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और गरज/बिजली गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट है।
ऊना, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो जुलाई को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और गरज/बिजली गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला में भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
3 जुलाई को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट है। 4 जुलाई को ऊना, कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। पांच जुलाई एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।
ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और गरज/बिजली गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकी जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। कुल्लू, किन्नौर, चंबा और लाहौल एवं स्पीति जिलों में स्थित स्थानों को छोड़कर कई स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 2-8 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जहां यह सामान्य या लगभग सामान्य रहा। राज्य भर में यह 17-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश देखी गई। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई।