शिमला। हिमाचल में बारिश कहर बरपा रही है। बारिश का दौर लगातार जारी है। शिमला में भी बारिश से नुकसान हुआ है। पिछले दो दिनों से हो रही भारी व लगातार बारिश के कारण राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाल्टा की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।
दीवार के पत्थर विद्यालय के रसोईघर व पानी की टंकी पर गिर गए। यह स्कूल पटवार सर्किल पिरान तहसील जुन्गा के तहत आता है।
बता दें कि 30 जून के लिए कांगड़ा, मंडी, शिमला, और सिरमौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और आंधी/बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी था।
ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, सोलन में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट था। पहली जुलाई को मंडी, शिमला और सोलन में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट है।
बाकी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 2 जुलाई को किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
इसको लेकर येलो अलर्ट है। 3 जुलाई को ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। चार जुलाई को ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।