शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 15 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की है।
बता दें कि होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 22 पदों पर 29 फरवरी, 2024 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। स्क्रीनिंग टेस्ट 22 अगस्त, 2024 को लिया गया था।
20 जनवरी, 2025 को घोषित रिजल्ट में 37 अभ्यर्थी पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए थे। पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी की है।