राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग ने शनिवार को मत्स्यपालन निदेशालय, बिलासपुर में एक दिवसीय एसएनए-स्पर्श कार्यशाला एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक एवं प्रारक्षी मत्स्य, विवेक चन्देल द्वारा की गई।
विवेक चंदेल ने घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश का मत्स्य विभाग एसएनए स्पर्श मोड्यूल के तहत भुगतान करने वाला पहला विभाग बन गया है। कार्यशाला में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य भाग की राशि के भुगतान प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई।
भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से प्रत्यक्ष भुगतान प्रणाली का सफल प्रदर्शन किया गया। वर्तमान में मत्स्य निदेशालय के अधीन 10 मत्स्य मंडल कार्यरत हैं, जिनमें से 3 जलाशय मंडल एवं 7 जल कृषि पालन मंडल हैं। अब सभी मत्स्य मंडल लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एसएनए स्पर्श मोड्यूल के माध्यम से प्रदान करेंगे।
इस कार्यशाला में संयुक्त निदेशक मत्स्य पवन कुमार, सभी उप-निदेशक, सहायक निदेशक एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। विभाग के कुल 27 अधिकारी/कर्मचारी इस कार्यशाला में सम्मिलित हुए। कार्यशाला का संयोजन सहायक निदेशक मत्स्य डॉ सोम नाथ ने किया, जिन्होंने एसएनए स्पर्श मोड्यूल पर जानकारी साझा की एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यशाला के उपरांत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विवेक चंदेल ने की। उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध रूप से लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में कार्यकारी उप-निदेशक मत्स्य मुख्यालय चंचल ठाकुर, कार्यकारी उप-निदेशक अरूण कांत, सहायक निदेशक जय सिंह, पंकज ठाकुर, विवेक शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।