Breaking News

  • कांगड़ा : कच्छियारी बाई पास फोरलेन पर चिट्टे के साथ पकड़ा नशा तस्कर
  • कंडवाल चरस मामला : जवाली का कुख्यात तस्कर शुभकर्ण चंडीगढ़ से गिरफ्तार
  • पच्छाद में मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा जल्द, किए जाएंगे करोड़ों के लोकार्पण व शिलान्यास
  • बैजनाथ हत्या मामला : शादीशुदा महिला के साथ था अफेयर, पति ने ले ली जान
  • हिमाचल : नेपाल जा रहा ट्रैवलर कुमारसैन में पलटा, 29 लोग घायल
  • कांगड़ा : चरस मामले में तीसरा व मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, कुल्लू से दबोचा
  • अंडर-19 स्टेट लेवल इंडोर गेम्स में छाए शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के होनहार खिलाड़ी
  • नूरपुर : खैरियां स्कूल के उपेश राणा का अंडर-19 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
  • झंडूता : जब्बलू के लोग परेशान, सड़क की हालत खस्ता, बस सुविधा भी नाममात्र
  • दुबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, कांगड़ा में इंटरव्यू, एक दिन बचा शेष

झंडूता में बोले आचार्य देवव्रत : प्राकृतिक खेती एक विकल्प नहीं, समय की मांग

ewn24 news choice of himachal 04 Jun,2025 7:01 pm


    विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित


    रेखा चंदेल/झंडूता। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत एक भव्य क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित देशभर से 5000 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


    मंडी विशाल मेगा मार्ट स्टोर में इन 9 पदों पर होगी भर्ती- इस दिन साक्षात्कार



    संगोष्ठी का आयोजन झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल, साई ईटरनल फाउंडेशन, शिमला एवं मानव विकास संस्थान, कलोल के संयुक्त प्रयासों से किया गया।

    राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसानों से संवाद करते हुए प्राकृतिक खेती को समय की मांग बताया और कहा कि यह खेती न केवल धरती की उर्वरता को बनाए रखती है, बल्कि किसानों की आत्मनिर्भरता को भी सशक्त बनाती है। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं जैसे रासायनिक मुक्त खेती, देशी गाय आधारित जैविक इनपुट (जीवामृत, घनजीवामृत और बीजामृत), फसल विविधता, कम लागत वाली खेती एवं भूमि संरक्षण के महत्व की विस्तृत जानकारी दी।


    इस दिन होगी नवोदय विद्यालय छठी कक्षा प्रवेश परीक्षा, करें आवेदन



    प्राकृतिक खेती आज केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि समय की मांग बन चुकी है। यह खेती पद्धति रसायनमुक्त भोजन प्रदान करती है, जिससे मानव स्वास्थ्य बेहतर होता है और गंभीर बीमारियों से बचाव संभव होता है। प्राकृतिक खेती मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखते हुए जल, वायु और जैव विविधता की रक्षा करती है, जिससे पारिस्थितिकी संतुलित रहती है। यह नदियों और भूजल को रासायनिक प्रदूषण से मुक्त रखती है। आने वाली पीढ़ियों को यदि शुद्ध पर्यावरण, पोषण युक्त अन्न और टिकाऊ जीवनशैली चाहिए, तो प्राकृतिक खेती को अपनाना अनिवार्य है। यह न केवल किसानों को आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि पूरी मानवता के लिए स्थायी समाधान प्रस्तुत करती है। आचार्य देवव्रत का यह दृष्टिकोण एक जागरूकता अभियान से कहीं बढ़कर, भविष्य को सुरक्षित करने का मार्ग है।



    HPBose : जेबीटी, टीजीटी संस्कृत, नॉन मेडिकल और हिंदी टेट को लेकर अपडेट

     

    राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया।

    उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत 2481 करोड़ रुपये का बजट कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत आगामी दो वर्षों में 15,000 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ किसानों तक पहुंचने और 7.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिशन के तहत 10,000 जैव-आदान संसाधन केंद्र (BRC) और 2000 मॉडल प्रदर्शन फार्म स्थापित किए जाएंगे तथा किसानों को प्रशिक्षण, प्रमाणन और विपणन सहायता दी जाएगी।


    इस दिन होगी नवोदय विद्यालय छठी कक्षा प्रवेश परीक्षा, करें आवेदन 


    इस अवसर पर प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से उत्पादित फसलों के लिए राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया हैष जैसे हल्दी के लिए 9000 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं के लिए 6000 रुपये प्रति क्विंटल, भैंस के दूध पर 61 रुपये प्रति लीटर तथा प्राकृतिक पद्धति से उत्पादित दूध पर 51 रुपये प्रति लीटर का समर्थन मूल्य तय किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा शराब पर 'प्राकृतिक खेती सेस' लागू किया गया है।

    कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी शिरकत की और कहा कि प्राकृतिक खेती को लेकर बहुत सी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जिनसे बचने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार आचार्य देवव्रत के अनुरोध पर उनकी सरकार के कार्यकाल में बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान प्राकृतिक खेती के लिए किया गया था।


    नूरपुर बॉर्डर एरिया में खनन माफिया पर कड़े एक्शन की तैयारी- होगा कुछ ऐसा 








    हिमाचल से जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 








    हिमाचल कैबिनेट : चिप्स पैकेट, कैन, पानी की बोतल पर लगेगी फीस- होगी रिफंडेबल 







    बिहार के विजय सिंह ने बीड बिलिंग से भरी उड़ान, जोगिंद्रनगर के पहलून में क्रैश लैंडिंग






    Job Alert : शिमला में लगने वाला है रोजगार मेला, करीब 40 कंपनियां लेंगी इंटरव्यू  



    हिमाचल में 1800 से अधिक जेबीटी के पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट  



    गंगथ महादंगल : पहले दिन बाइक, लास्ट में ट्रैक्टर, ऑल्टो कार और बुलेट-पढ़ें डिटेल


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather