रेखा चंदेल/झंडूता। इंसानियत समाज सुधार एवं विकास समिति डाहड़ द्वारा बिलासपुर के प्रसिद्ध मंदिर श्री मां नैना देवी जी के चरणों में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर की परमिशन कैंसल होने की वजह से यह रक्तदान शिविर उर्मिला शर्मा के घर में ही करवाना पड़ा। इंसानियत संस्था के प्रधान पवन चंदेल ने बताया कि अचानक से जब यह सूचना मिली कि रक्तदान शिविर का वेन्यू चेंज करना पड़ेगा तो एक बहुत बड़ी समस्या सामने खड़ी हो गई।
इसी बीच उर्मिला शर्मा इंसानियत संस्था के इस कार्य को करवाने के लिए आगे आईं और इसके लिए उनके पूरे परिवार ने सहमति जताते हुए अपने ही घर में इस रक्तदान शिविर का आयोजन करवाने का जिम्मा उठाया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए वहां के लोकल सपोर्ट योग्य थी।
नैना देवी ट्रस्ट यूनियन के प्रधान सुनील चंदेल ने भी वहां पर रक्तदान किया। इस मौके पर मां नैना देवी जी के मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी करने वालों ने भी रक्तदान किया और इस रक्तदान में कई बस ड्राइवर और बस कंडक्टर ने रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर में इंसानियत संस्था के प्रधान पवन चंदेल की धर्मपत्नी अंजना चंदेल ने भी दूसरी बार रक्तदान किया। इस मौके पर इंसानियत संस्था की टीम में संस्था के कार्यवाहक सचिव जितेंद्र चंदे, अंजना चंदेल, सिमी भगोरिया, अंकिता ठाकुर और शौर्य चंदेल मौजूद रहे।
इस शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था के प्रधान पवन चंदेल ने नैना देवी माता जी की ट्रस्ट के यूनियन के प्रधान सुनील चंदेल, विकास बस्सी, विजय कुमार और भी बहुत से सहयोगी लोगों का दिल से हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इंसानियत संस्था ने मात्र 1 वर्ष 3 महीनों में ही 12 रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया है।