रेखा चंदेल/झंडूता। ग्राम पंचायत डाहड़ के अंतर्गत जबलू क्षेत्र में युवक मंडल जबलू द्वारा ग्राम सुधार सभा समिति के सहयोग से वीर बजरंग बली के भव्य दंगल का आयोजन किया गया। दंगल की शुरुआत हनुमान चालीसा के साथ की गई।
युवक मंडल जबलू प्रधान अजय कुमार ने बताया कि इस दंगल मे उत्तर भारत के बहुत से नामी पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में दो टाइटल करवाए गए।
25 वर्ष की छोटी माली के फाइनल में साबर ने ओंकार जम्मू को हराकर माली जीती। शब्बीर भुट्टा के पहलवान ने सागर दिल्ली के पहलवान को फाइनल में हराकर बड़ी माली जीती।
इस दंगल में विजेता को गुर्ज़ व 3100 रुपए नकद तथा उपविजेता को गुर्ज व 2100 रुपए की राशि प्रदान की गई।