हमीरपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 मई से शुरू हुई घर से मतदान की प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल मतदान टीमें होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं के घर-घर पहुंचीं।
इन मोबाइल मतदान टीमों ने 12-डी फार्म के माध्यम से घर से ही मतदान का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाया।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 26 मई तक मोबाइल मतदान टीमें पात्र मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचेंगी।
उन्होंने बताया कि पहले दो दिनों के दौरान जिले भर में कुल 1976 पात्र मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इनमें भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 459, सुजानपुर और नादौन के 420-420, बड़सर के 456 और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के 221 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन के आंकड़े भी देर शाम तक प्राप्त हो जाएंगे।