शिमला। हिमाचल में प्रचंड गर्मी के बीच गुरुवार को राजधानी शिमला, कांगड़ा सहित कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। राजधानी शिमला में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश व हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र की अपडेट के अनुसार, गुरुवार सुबह शिमला, चंबा, सोलन, बिलासपुर, मंडी, ऊना, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। सिरमौर, ऊना, हमीरपुर जिले में भी हल्के बादल छाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि, 24 से 29 मई तक राज्य के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की आशंका हैं। इससे पारा और चढ़ने की भी संभावना है।
मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 24 से 27 मई तक हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को ऊना और बिलासपुर में लू चली।