Breaking News

  • मोहाली की कंपनी में नौकरी का मौका : ITI मंडी में 24 को इंटरव्यू
  • हिमाचल : इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पूरे प्रदेश में बिगड़ सकता है मौसम
  • अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर, अपमान हरगिज नहीं करेंगे बर्दाश्त : चमन राही
  • कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती, 20 हजार तक सैलरी
  • हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए मनीष भगनाल
  • शीतकालीन सत्र : दूसरी बार विपक्ष का वाकआउट, सदन में नारेबाजी करते आए बाहर
  • बिलासपुर : बिना परमिट पिकअप में ले जा रहा था बरगद की लकड़ी, पुलिस ने पकड़ा
  • धर्मशाला : जल शक्ति विभाग आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कही बड़ी बात-जानें
  • हिमाचल में 1865 संस्थान डिनोटिफाई, विपक्ष का हंगामा-किया वाकआउट
  • धर्मशाला : जयराम ठाकुर को वक्त देने पर जगत सिंह नेगी ने उठाया सवाल-हंगामा

हिमाचल : पिछले 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम-जानें

ewn24 news choice of himachal 22 May,2024 2:42 pm

    शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हुई। सिरमौर जिला के राजगढ़ में 1.1 मीमी, कांगड़ा जिला के बैजनाथ में 1.0, शिमला 0.5 मीमी बारिश दर्ज की गई, वहीं बिलासपुर में लू चली। 

    मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा अपडेट के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा है और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा। 

    हिमाचल : स्कूलों में छात्रों मिलेंगी दो स्पेशल ड्रिंकिंग वाटर ब्रेक, डिटेल में पढ़ें



    आज सबसे कम तापमान कुकुमसेरी में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं कल का उच्चतम तापमान ऊना में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले पांच दिन के लिए यानी 22 मई से 26 मई तक राहत की कोई संभावना नहीं है।

    मंडी में 24 मई को पैराग्लाइडर तथा पैरासिलिंग आदि गतिविधियों पर रोक

     

    22 मई को मध्य और उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसके अलावा 26 मई तक एक दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी और लू चलने की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हीट वेव का प्रकोप जारी रहेगा। 

    सीएम सुक्खू की बड़ी बात -  बड़सर में पकड़े गए 55 लाख रुपए बिकाऊ विधायकों के


    लू से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां


    1. कड़ी धूप में बाहर निकलने से करें परहेज
    2. जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।
    3. अधिक तापमान में कठिन काम न करें।
    4. जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर के काम से बचें।
    5. शराब, चाय, कॉफी, अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ, कोलड्रिंक्स गैस वाले पदार्थों का सेवन न करें।
    6. धूप में बच्चों को धूप में न खेलने दें।
    7. बासी खाना न खाएं। गर्मी की चरम सीमा में खाना न बनाएं।
    8. धूप में बच्चों और पालतू जानवरों को गाड़ी में अकेला न छोड़ें।
    9. प्यास न लगने पर भी पानी पीते रहें।


    हीट स्ट्रोक या लू लगने पर करें ये उपाय


    1. लू लगे व्यक्ति को छाया में लेटा दें।
    2. अगर तंग कपड़े पहने हों तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।
    3. ठंडे गीले कपड़े से शरीर पोंछें ठंडे पानी से नहलाएं, अपने घर को ठंडा रखें।
    4. परदे, शटर आदि का इस्तेमाल करें तथा रात में खिड़कियां खुली रखें।
    5. व्यक्ति को ओआरएस-नींबू पानी तथा नमक चीनी का घोल पीने को दें, जोकि शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके।
    6. यदि व्यक्ति पानी की उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने व पीने को न दें।
    7. लू लगने पर मरीज को छाया में रखें तथा पैरों को थोड़ा ऊंचा रख के लिटाएं।
    8. पंखे का प्रयोग करके हवा के प्रवाह को तेज करें।
    9. बेहोशी की हालत में अगर उल्टियां हो तो करवट के बल लिटाएं।
    10. लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत समीप के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं।


    कंगना बोलीं - विक्रमादित्य अपने दम पर मांगे वोट तो जमानत होगी जब्त

    हिमाचल में पिछले 24 घंटे में कहां बरसी राहत और कहां चली लू- जानें

    लू को लेकर मंडी प्रशासन अलर्ट, इमरजेंसी के लिए फोन नंबर जारी

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather