हमीरपुर। दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है। दिवाली पर लोग खूब पटाखे फोड़ते हैं। कई बार अनहोनी भी हो जाती है और त्योहार का मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में पटाखे चलाते वक्त सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट (सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर) विनय कुमार ने सभी जिलावासियों से दीपावली का त्योहार मनाते समय कुछ सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि खुशियों के इस पर्व में कोई दुर्घटना न हो सके।
उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान कई बार आतिशबाजी, पटाखे और फुलझड़ियां चलाते समय या दीप प्रज्जवलन से आग लगने की घटनाओं की आशंका रहती है। इस दौरान कुछ छोटी-छोटी सावधानियां बरतने से कई दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
विनय कुमार ने कहा कि दिवाली के दौरान दीयों एवं मोमबत्तियों को सुरक्षित स्थान पर ही जलाना चाहिए। इनके आस-पास कपड़ा, पर्दा, चादर या अन्य ज्वलनशील सामग्री नहीं होनी चाहिए। पूजा के लिए जलाए गए दीये से भी आग लग सकती है। इसलिए, पूजा के स्थान पर भी सावधानी बरती जानी चाहिए।
पटाखे-आतिशबाजी चलाने से पहले आस-पास के क्षेत्र की अच्छी तरह सफाई की जानी चाहिए। इस क्षेत्र में कबाड़ या अन्य कोई भी ज्वलनशील चीज नहीं होनी चाहिए। भीड़-भाड़ वाले इलाके में पटाखे-आतिशबाजी बिल्कुल भी नहीं चलाने चाहिए। पटाखे चलाने वाली जगह पर पानी की बाल्टी भी जरूर रखें तथा छोटे बच्चों के पास पटाखे न चलाएं।
कोई पटाखा नहीं छूट रहा हो तो उसे हाथ से बिल्कुल न छूएं। पटाखे-फुलझड़ियां चलाते समय हमेशा सूती कपड़े पहनें। खतरनाक पटाखे बिल्कुल न खरीदें। पटाखे से जलने पर त्वचा को रगड़ें नहीं, बल्कि ठंडे पानी का प्रयोग करें।
कमांडेंट ने कहा कि दिवाली के दौरान कई लोग अपने घरों को बिजली की लाइटों से भी सजाते हैं। इन लाइटों के लिए बिजली की नंगी तारों का बिल्कुल भी प्रयोग न करें। इनके कनेक्शन सही होने चाहिए तथा इन्हें इलेक्ट्रिशियन से ही लगवाएं। करंट की आशंका वाली जगह ये लाइटें बिलकुल भी न लगाएं। इन्हें बच्चों से दूर रखें। ऊंची जगह पर सजावट करते समय मजबूत टेबल या सीढ़ी का प्रयोग करें और उस दौरान मोबाइल पर बात न करें।
सभी जिलावासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए विनय कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां बरतने से हम किसी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं। इसलिए, सभी जिलावासी सावधानी बरतें और अपने परिजनों, रिश्तेदारों एवं मित्रों के साथ दिवाली की खुशियां मनाएं।
कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने दिवाली के मद्देनजर हमीरपुर में मुख्य घटना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जोकि 24 घंटे सक्रिय रहेगा। आग की घटना की सूचना 101 नंबर के अलावा मुख्य घटना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01972-222533 और 82196-54902 पर भी दी जा सकती है।
इसके अलावा अग्निशमन उपकेंद्र नादौन के नंबर 01972-232101, 98050-54582, अग्निशमन उपकेंद्र भोरंज के 01972-266101, 97367-44342, अग्निशमन चौकी सुजानपुर के 01972-272833, 82195-08595 और अग्निशमन चौकी बिझड़ी के नंबर 01972-283101, 82193-79964 पर भी संपर्क किया जा सकता है।