Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

कंगना बोलीं - विक्रमादित्य अपने दम पर मांगे वोट तो जमानत होगी जब्त

ewn24news choice of himachal 21 May,2024 10:11 pm

    लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कर रहे काम

    मंडी। मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान सिराज में दर्जन भर कार्यक्रमों में भाग लिया। कंगना रनौत ने विक्रमादित्य पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मात्र बिगड़ैल शहजादे हैं उनको महिला सम्मान क्या होता है शायद उनकी माता प्रतिभा सिंह ने नहीं सिखाया। कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य अगर माता-पिता के नाम को छोड़कर अपने दम पर वोट मांगे तो उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी।

    कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने देव समाज व देवी देवताओं को राजशाही से एक स्तर नीचे बताया, आज उनका अहंकार उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है। विक्रमादित्य कहते हैं कि जिन मंदिरों में कंगना जा रही हैं उन मंदिरों को पवित्र करवाना पड़ेगा, यह शब्दावली हिमाचल के देव समाज की नहीं बल्कि उनके दिमाग की ऊपज है। उनसे एक महिला के हाथों हार स्वीकार नहीं हो पा रही है।

    उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में लगाकर उन्हें जनता के साथ-साथ देवी देवताओं का आशीर्वाद भी भरपूर मिल रहा है। विक्रमादित्य मात्र लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्हें देव समाज का ठेकेदार बनना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनके आचरण को प्रदेश के लोग भली भांति समझते हैं। आने वाली चार जून को स्पष्ट हो जाएगा कि किसको देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा किसको नहीं।

    उन्होंने चुनावी जनसंवाद के दौरान कहा कि पिछले एक दशक में देश का कायाकल्प हुआ है। आज देश का हर एक व्यक्ति देश की तरक्की में सहयोगी बनना चाहता है। पिछले एक दशक में देश ने एक काले अध्याय को पीछे छोड़ कर अमृतकाल का सफर तय किया है और 2047 तक भारत की आजादी के 100 वर्षों पर एक विकसित भारत बनाने का स्वप्न हर देशवासी देख रहा है। यह मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का परिणाम है।

    उन्होंने कहा कि आज देश में नक्सलवाद, आतंकवाद जैसी बड़ी चुनौतियों से उभरा है जहां भारतीय सेना आज घर में घुस कर मारती है, वहीं केंद्र की मजबूत सरकार POK को वापिस लेने का संकल्प भी और मजबूत करती है। वहीं, इंडी गठबंधन के नेता पाकिस्तान के पक्ष में बयानबाजी करते हैं पाकिस्तान के बमों के भारत को नरमी से पेश आने के बातें करते हैं।

    कांग्रेस मात्र लूट खसोट की पार्टी है जिन्हें वोट करके मंडी की जनता पाप की भागीदार नहीं बनेगी। कांग्रेस के पास न नेता है न ही नीति वो केवल मात्र तुष्टिकरण, परिवारवाद की राजनीति कर सकती। इंडी गठबंधन के नेता बताएं कि इस घमंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा या फिर केवल पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने के सपने गठबंधन के लोग देख रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी 50 सीटें भी जीतने वाली नहीं है।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather