हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव कोहलवीं निवासी 9 पंजाब के शहीद जेसीओ कुलदीप चंद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद जवान कुलदीप चंद की पार्थिव देह जब पैतृक गांव पहुंची तो क्षेत्र कुलदीप चंद अमर रहे के नारों से गूंज उठा। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की।
शहीद की बेटी ने जय हिन्द बोलकर नम आंखों से शहीद पिता को अंतिम विदाई दी।
बता दें कि हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव कोहलवीं निवासी 9 पंजाब के जेसीओ कुलदीप चंद जम्मू के अखनूर सेक्टर में सुंदरबनी केरी बटल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी अभियान में शहीद हुए हैं।
अखनूर सेक्टर के केरी बटल क्षेत्र में एक नाले के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक ग्रुप को देखा। जवानों ने उन्हें चुनौती दी। इसके बाद मुठभेड़ जारी हुई, जोकि काफी देर तक चली।
जेसीओ कुलदीप चंद और उनकी टीम ने आतंकियों को बॉर्डर पार नहीं करने दिया। इसमें कुलदीप चंद घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।कुलदीप चंद दो महीने पहले ही छुट्टी काटकर गए थे।