हरिपुर। कांगड़ा जिला की हरिपुर तहसील की पंचायत बंगोली में स्थित बाबा बाजी साहिब गुरुद्वारा रोड डिब्बर में बैसाखी पर खासी भीड़ उमड़ी। काफी संख्या में लोगों ने माथा टेका। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
नंगल पंजाब आदि से आई संगत ने रूमाली रोटी, जलेबी आदि का लंगर लगाया। लोगों में हलवा भी बांटा गया। सोमवार को दंगल का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि हर साल रोड डिब्बर में बैसाखी पर मेले का आयोजन होता है। आसपास के क्षेत्रों सहित पंजाब और हरियाणा से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। 12 अप्रैल से लंगर का आयोजन होता है।