मंडी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी हिमाचल प्रदेश में 17 अप्रैल 2025 को हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड नीमराना राजस्थान कैंपस इंटरव्यू करवाने आ रही है। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविन्द्र सिंह बन्याल ने बताया कि इस इंटरव्यू में पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं।
इस इंटरव्यू के लिए योग्यता दसवीं और 12वीं पास होगी। साथ ही आईटीआई ट्रेड फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन सिविल और लड़कियों के लिए सभी ट्रेड से 2022, 2023 और 2024 से पास आउट सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
आयु 18 से 24 वर्ष चाहिए। वज़न कम से कम 50 किलोग्राम (पुरुष) और महिला के लिए 45 किलोग्राम होनी चाहिए।चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी फूल टाइम वर्कर के लिए 19488 सीटीसी (CTC) रुपए प्रतिमाह देगी। अप्रेंटिस प्रशिक्षु को 16010 सीटीसी (CTC) प्रतिमाह देगी।
इसके इलावा अन्य सुविधाएं जैसे भविष्य निधि, ईएसआईसी, पीएफ, बोनस, छुट्टियां कंपनी नार्म के हिसाब से दी जाएगी।जो भी अभ्यर्थी इस कैंपस इंटरव्यू में आना चाहते हो तो वे अपने साथ अपने सभी दस्तावेज लाना ना भूलें। आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं और 10+2 प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, पेन कार्ड ओरिजिनल और दो सेट फोटोकॉपी व चार पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर आना होगा।