सतपाल भारती/राजगढ़। पझौता के प्रत्येक हलका के सभी नंबरदारों ने नायब तहसीलदार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने अपनी आपत्तियां को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है।
सभी नंबरदारों की मांग है कि भूमि खरीद-फरोख्त, इंतकाल, डिमार्केशन, रजिस्ट्री, तक्सीम व अन्य सभी राजस्व संबंधी कार्यों में नंबरदारों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए।
उन्होंने कहा कि पझौता के जितने भी पटवार सर्कल हैं वहां पर नंबर दारों के बिना कोई काम ना हो। नायब तहसीलदार ने उन्हे आश्वासन दिया कि बिना नंबरदार के किसी भी पटवार सर्कल में कोई भी काम नहीं होगा।