देहरा। पुलिस जिला देहरा के अधिकार क्षेत्र में पुलिस चौकी डाडासीबा में दो पक्षों लोगों ने न सिर्फ आपस में मारपीट की, बल्कि पुलिस के साथ भी हाथापाई की। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10:15 बजे अभिषेक कुमार अपने भाइयों परिक्षित व ओम दत्त सभी पुत्र शंभू दत्त निवासी गांव व डाकघर बठरा, अन्य लोग लक्की व इसका भाई कालू निवासी बठरा अपनी शिकायत दर्ज करवाने के संदर्भ में पुलिस चौकी डाडासीबा में मौजूद पुलिस आरक्षी से बात कर रहे थे।
उतने में अभिषेक कुमार जो अपने आप को पत्रकार बता रहा था वीडियो बनाने लग गया। इस समय दो अलग-अलग गाड़ियों में अंकुश उर्फ होंडो, आशू व अंकू आदि 10-12 लोग भी चौकी में आए। दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ शराब के कारोबार के संबंध में आपस में बाहसबाजी करने लगे।
पुलिस के समझाने पर भी दोनों पक्ष नहीं माने। दोनों पक्षों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी तथा सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। जिस पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में ला रही है।