धर्मशाला। पुलिस थाना धर्मशाला के तहत दाड़नू निवासी एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने कमरे में पाए गए व्यक्ति के शव की सूचना पार्षद को दी, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस थाना धर्मशाला को मिली।
पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर कमरे से मौत से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दाड़नू निवासी हरवंस सिंह दाड़नू में ही एक फास्ट फूड की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले उसकी पत्नी साथ लगते क्षेत्र बड़ोल में अपने मायके गई हुई थी।
बताया जा रहा है कि वह एक-दो दिन से दिखाई नहीं दे रहा था और न ही उसकी स्कूटी वहां थी। इसी बीच मंगलवार को पड़ोसियों ने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था। पड़ोसियों ने सोचा कि दरवाजा खुला छोड़कर वह कहीं चला गया है, लेकिन जब कमरे में देखा तो वहां उसका शव पाया गया, साथ ही कमरे में खून भी पड़ा मिला।
उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला स्थित शवगृह में रखा है तथा बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही व्यक्ति की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।