नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में जिस कार से धमाका होने की बात कही जा रही है वह i-20 कार एक सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार मालिक सलमान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
हालांकि, पूछताछ के दौरान सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह कार आगे किसी और को बेच दी थी। अब इस केस में असली मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें RTO (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) से संपर्क साध रही हैं।
RTO के रिकॉर्ड्स से कार की बिक्री और हस्तांतरण (transfer) की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके के वक्त यह कार किसके कब्ज़े में थी और इसका असली मालिक कौन है।
पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि धमाके के पीछे की साज़िश और असल गुनहगारों तक पहुंचने के लिए कार के मौजूदा मालिक की सटीक पहचान की जा सके।